- Hindi News
- Local
- Bihar
- Mokama MLA Anant Singh Wife Neelam Devi Property Details : Bihar Assembly Election 2020 News
पटना10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी एक करोड़ 20 लाख 30 हजार 261रु का रिटर्न फाइल करती हैं।
- बाहुबली विधायक से ज्यादा अमीर हैं पत्नी नीलम देवी
- नीलम देवी के पास अनंत सिंह से ज्यादा कैश है, साथ ही लग्जरी गाड़ियों की मालकिन भी हैं
विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मोकामा से ताल ठोकने वाली नीलम देवी ने अपने शपथ पत्र में अपनी संपत्ति की जानकारी दी है। अनंत सिंह ने अपनी उम्मीवारी का पर्चा राजद से भरा है और अपनी पत्नी नीलम देवी को निर्दलीय पर्चा भरवाया है। बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी की संपत्ति पर नजर डालें तो वह एक करोड़ 20 लाख 30 हजार 261रु का रिटर्न फाइल करती हैं। जबकि उन्होंने 2017-18 में 57 लाख 83 हजार 29 रु का रिटर्न फाइल किया था।
इस दौरान अनंत सिंह ने 7 लाख 62 हजार 991रु का रिटर्न फाइल किया था। भले अनंत सिंह के पास मात्र एक स्कॉर्पियो हो लेकिन उनकी पत्नी के पास दो लग्जरी गाड़ियां हैं। उनकी पत्नी के पास इनोवा क्रिस्टा है जो 25 लाख रुपए की है। वहीं एक फॉर्च्यूनर है, जिसकी कीमत 32 लाख 52 हजार है।

चुनाव आयोग को दिए शपथ पत्र में नीलम देवी ने खुद के और पति अनंत सिंह के टैक्स रिटर्न फाइलिंग का ब्यौरा दिया है।
अचल संपत्ति में भी काफी अमीर हैं नीलम देवी
अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी जमीन जायदाद के मामले में भी काफी अमीर हैं। पटना के पॉश इलाके पाटलिपुत्र और डाकबंगला के पास बंदर बगीचा इलाके में उनके पास कमर्शियल जमीनें हैं। बाढ़ में भी उन्होंने कमर्शियल जमीन रखा है। नीलम देवी गहनों की भी काफी शौकीन हैं। उनके पास 605 ग्राम सोना है तो वहीं 6 किलो 300 ग्राम चांदी है।
पिछले 5 सालों की बात करें तो अनंत सिंह ने अपने रिटर्न में बहुत ज्यादा इजाफा तो नहीं किया, लेकिन नीलम देवी ने अपने रिटर्न में लगभग 2 गुना इजाफा किया है। वहीं अनंत सिंह के पास अपनी पत्नी से दोगुना कैश है। नीलम देवी के पास 11 लाख 84 हजार 414रु कैश है तो जेल में रहने के बावजूद भी अनंत सिंह के पास 22 लाख 13 हजार 488रु कैश है।
Source link