मोतिहारी12 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- प्रधानाध्यापकों, बीईओ, बीआरपी, सीआरसीसी व शिक्षा सेवकों को मिला निर्देश
जिले के अनामांकित व ड्रॉप आउट बच्चों की पहचान कर उम्र के सापेक्ष कक्षा में उनका नामांकन कराया जाएगा। इसके लिए 12 अक्टूबर तक सघन अभियान चलाया जाएगा। डीईओ अवधेश कुमार सिंह ने जिले के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, बीईओ, बीआरपी, सीआरसीसी व शिक्षा सेवकों को निर्देश जारी किया है।
इसके तहत प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा पांच से प्रोन्नत छात्र-छात्राओं का शत-प्रतिशत नामांकन कक्षा छह में कराया जाना है। इसके लिए संकुल स्तर पर प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा पांच से प्रोन्नत सभी छात्र-छात्राओं का आकलन कर उनकी सुविधानुसार क्षेत्र के मध्य विद्यालयों में नामांकन के लिए टैगिंग किया जाएगा। इतना ही नहीं ड्रॉप आउट बच्चों का उम्र के सापेक्ष कक्षा में नामांकन कराया जाना है। इसके लिए प्रधानाध्यापकों व संबंधित शिक्षा सेवकों को गृहवार सर्वेक्षण का निर्देश दिया गया है।
नामांकन के संबंधित प्रतिवेदन प्रतिदिन निर्धारित प्रपत्र में भरकर जमा कराना है। नामांकन अभियान के अनुश्रवण के लिए कोषांग का भी गठन किया गया है। नामांकन के लिए गृह सर्वेक्षण विद्यालय के शिक्षकों, टोला सेवकों व तालीमी मरकज के शिक्षा सेवकों द्वारा किया जाएगा।
Source link