- Hindi News
- Local
- Bihar
- Bhagalpur
- Jhajha
- Clean Railway Premises And Trains Like Your Home: Cleanliness By Concluding CHI, Awareness Rally And Concluding Cleanliness Fortnight Program
झाझा2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

बुधवार को आयोजित स्वच्छता रैली में भाग लेते लोग।
- स्वस्थ जीवन जीने के लिए स्वच्छ वातावरण जरूरी, 16 से 30 सितंबर तक मना पखवाड़ा
16 सितंबर से 30 सितंबर तक रेलवे की ओर से मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का समापन झाझा में बुधवार को किया गया। इस दौरान रेलवे विभाग के स्वास्थ्य निरीक्षक कार्यालय की ओर से स्वच्छता बनाये रखने को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में सुपरवाईजर, सफाईकर्मी एवं अन्य रेलकर्मी शामिल होकर हाथों में लिये जागरूकता संदेश की लिखी तख्ती के साथ काॅलौनी, पोस्ट ऑफिस रोड़, स्टेशन रोड, रेलवे रनिंगरूम, रेलवे अस्पताल रोड़ सहित पूरे रेलवे परिसर में घूमघूम कर लोगों को स्वच्छता बनाये रखने के लिए जागरूक किया।
सीएचआई ने कहा घर की तरह रेल परिसर और ट्रेन को भी रखें साफ-सुथरा विभाग के सीएचआई संजीव कुमार ने बताया कि भारतीय रेल की ओर से रेलवे परिसर, रेलगाड़ी, स्टेशन परिसर सहित अन्य रेलवे प्रतिष्ठानों में स्वच्छता बनाये रखने के लिए 16 सितंबर से स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित की गयी थी।
जिसमें हमलोगों ने रैली निकालकर लोगों को अपने आसपास साफ-सफाई बनाये रखने की अपील की। लोगों को रैली के माध्यम से यह भी कहा गया कि यात्रा के दौरान स्टेशन, रेलगाड़ी में गंदगी न फैलायें बल्कि जिस तरह लोग अपने घरों में साफ-सफाई बनाये रखते हैं उसी तरह रेलवे क्षेत्र को भी स्वच्छ बनायें।
आगे उन्होंने बताया कि स्वच्छता से ही स्वच्छ वातावरण बनता है। आज लोग बीमारी का शिकार बनते हैं तो उन्हें सर्वप्रथम चिकित्सक पहला सलाह यह देते हैं कि स्वयं के साथ आसपास साफ-सफाई बनाये रखें। इसलिए स्वस्थ्य जीवन जीने के लिये स्वच्छ वातावरण होना अतिआवश्यक है।
Source link