डुमरा5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

पुनौरा थाना क्षेत्र के खैरवा पथ के समीप रविवार की शाम सशस्त्र अपराधियों ने एक प्रधानाध्यापक पर ताबड़ताेड़ फायरिंग कर दी। गाेली से जख्मी प्रधानाध्यापक काे छटपटाते हुए देख अपराधी भाग निकले। स्थानीय लाेगाें की मदद से गंभीर रूप से जख्मी प्रधानाध्यापक काे इलाज के लिए सीतामढ़ी स्थित एक निजी नर्सिंग हाेम में भर्ती कराया गया।
जख्मी की पहचान खैरवा मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापक रघुनाथ प्रसाद यादव के रूप में किया गया है। एचएम काे चार गोली लगी है। एक गाेली दाहिने हाथ में दूसरा बाएं सीना पर, तीसरा बाएं कंधा में एवं चाैथा गाेली मुंह में लगी है। जख्मी की हालत चिंताजनक बताया जा रहा है। बताया कि एचएम मेजरगंज थाना क्षेत्र के मालिनिया वार्ड 13 निवासी है।
जो नगर थाना क्षेत्र के चकमहिला में रहते हैं। बताया गया है कि स्कूल से लौटने के क्रम में बाजपट्टी प्रखंड के निमाही गांव निवासी शिवरतन राय के पुत्र मनीष कुमार ने गोली मारकर जख़्मी किया हैं। बताया है घटना का कारण एक वर्ष पूर्व से चली आ रही आपसी रंजिश है।
Source link