किशनगंज7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

पुलिस लाइन में आयोजित क्राइम मीटिंग में मौजूद एसपी व अन्य।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। गुरुवार को एसपी कुमार आशीष ने थानेदारों के साथ पुलिस लाइन में बैठक की। एसपी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सीमावर्ती इलाकों में सख्ती बढाने और अवैध कारोबार पर कारगर ढंग से कार्रवाई करने का निर्देश दिया। चुनाव को लेकर सभी थानेदारों को अलर्ट रहने को कहा गया है। सीमा पर शराब बरामदगी, ड्रग्स-अवैध वस्तु जब्ती, जाली नोट एवं अपराधियों की धर-पकड़ के सबंध में निर्देश दिए गए है। एसपी ने कहा कि भयमुक्त चुनाव को लेकर पुलिस की कवायद तेज है। किसी भी सूरत में अपराधियों को पुलिस नहीं बख्सेगी। शराब तस्करी व बिक्री पर लगातार कार्रवाई जारी है। सभी थानाध्यक्ष को स्पेशल टास्क दिया गया है। जिसके तहत प्रतिदिन रिपोर्ट देना होगा। सुस्त थानेदारों पर मेरी नजर है और ऐसे अफसरों पर गाज गिरना तय है। बैठक में एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, डीएसपी हेड क्वार्टर अजय कुमार झा, सार्जेंट मेजर सुनील कुमार, सीआई अमर प्रसाद, सीआई दुर्गेश राम, सीआई राजेन्द्र कुमार, टाउन थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार, ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मोहन कुमार आदि मौजूद थे।
Source link