कुर्साकांटा20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

आग से धू-धू कर जलता घर।
कमलदाहा पंचायत के ग्राम यादव टोला वार्ड-8 में शुक्रवार की देर संध्या आग लगने से चार परिवारों का चार घर जल के राख हो गया। अग्निपीड़ित परिवार में शामिल कुंदन यादव, प्रमोद यादव, सत्यनारायण यादव, रमेश यादव ने बताया कि शाम का वक्त होने के कारण सभी सदस्य घर में ही थे।अचानक आग की लपटें दिखाई दिया। हल्ला होने पर आसपास के सभी ग्रामीण इकट्ठा हुए तो किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। आग लगने से घर में रखा सारा सामान जल के राख हो गया।पीड़ित परिवारों ने बताया घर में रखा कपड़ा,बर्तन, अनाज,जरूरी कागजात समेत लगभग 20 हजार रुपए नगद जल के राख हो गया। पंचायत के मुखिया अनवार आलम ने बताया कि आग लगने की सूचना अंचल कार्यालय को दे दी गई है। वहीं आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
Source link