पटना10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए मंत्री नीरज कुमार ने प्रमंडलीय आयुक्त के कार्यालय में गुरुवार को नामांकन दाखिल किया। वे जदयू प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, पूर्व विधान पार्षद आजाद गांधी ने राजद प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है। मंत्री नीरज कुमार की कुल अर्जित संपत्ति 466621 रुपए की है।
जबकि इनकी पत्नी के पास तीन गुना अधिक 1255000 रुपए की संपत्ति है। वहीं, आजाद गांधी के पास 1029714 रुपए की कुल अर्जित संपत्ति है। इनकी पत्नी की संपत्ति 469800 रुपए की है। उधर, सीपीआई के डॉ. भोला पासवान, निर्दलीय से वेंकटेश कुमार शर्मा व ऋतुराज कुमार ने नामांकन भरा है। शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अवधेश कुमार सिन्हा ने नामांकन दाखिल किया है।
मंत्री और पूर्व विधान पार्षद ने भरा नामांकन
नामांकन दाखिल करने के दाैरान मंत्री नीरज कुमार के समर्थन में जदयू सांसद ललन सिंह भी पहुंचे। नामांकन के बाद नीरज कुमार ने कहा कि पढ़े-लिखे मतदाता उनके पक्ष में मतदान करेंगे। राजद पर हमलावर हाेते हुए कहा कि कम पढ़-लिखे लोग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए उम्मीदवार तय कर रहे हैं। दूसरी तरफ, आजाद गांधी ने कहा कि बिहार में परिवर्तन की हवा चल रही है। लोगों का विश्वास तेजस्वी यादव में बढ़ रहा है।
Source link