आरा17 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

- कोरोना संक्रमण परीक्षार्थियों को बचाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के पालन का निर्देश जारी
- कदाचार में लिप्त परीक्षार्थियों को निष्कासित करने का दिया गया आदेश
केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती की परीक्षा शहर के नौ केंद्रों पर चार अक्टूबर रविवार को संचालित होगी। परीक्षा के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी कौशल किशोर ने बताया कि नौ केंद्रों पर 4 हजार 148 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुए सभी केंद्रों पर परीक्षा संचालित होगी।
कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन सख्ती से करने का निर्देश दिया गया है। परीक्षा एक पाली में होगी। नौ बजे से परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की इंट्री दी जाएगी। 9:45 के बाद किसी भी परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल के भीतर प्रवेश करने के लिए अनुमति नहीं दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए सभी केंद्राधीक्षकों को सख्त दिशा-निर्देश दिया गया है। सभी परीक्षा केंद्र पर ऑब्जर्बर की नियुक्ति की गई है। परीक्षार्थियों पर नकेल कसने के लिए परीक्षा केंद्र पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
कोरोना से बचाव के लिए परीक्षार्थियों को मास्क और सैनिटाइजर लेकर आना होगा अनिवार्य
कोरोना महामारी को देखते हुए सभी परीक्षार्थियों को मास्क एवं अपने साथ सैनेटाइजर लेकर आना होगा। परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान समय-समय अपना हाथ सैनिटाइज करते रहेंगे। परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले सभी वीक्षक एवं परीक्षार्थियों का तापमान नापने वाली मशीन से जांच किया जाएगा।
यदि कोई विद्यार्थी संदेह के घेरे में आता है तो उसके लिए परीक्षा की अलग व्यवस्था की जाएगी। वहीं किसी शिक्षक एवं कर्मचारी संदेह के घेरे में आने पर उनसे परीक्षा से संबंधित कार्य नहीं लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी ओएमआरशीट को भरने के लिए काले एवं नीले बॉल पेन का इस्तेमाल करेंगे। परीक्षार्थी अपनी पहचान के लिए फोटो युक्त पहचान पत्र अवश्य लाएंगे।
हॉल में इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं रहेगी वर्जित
डीईओ ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में मोबाइल फोन, कोई भी लिखित सामग्री, प्रवेश-पत्र पर कोई लेख, सादा कागज, क्लिपबोर्ड, स्लाइड रूल, केलकुलेटर, ब्लू टूथ उपकरण, डिजिटल डायरी, पामटॉप, पीडीए या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षार्थी लेकर नहीं आएंगे। नहीं तो निष्कासित कर दिया जाएगा।
Source link