बिक्रमगंज7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के कारण नामांकन प्रकिया का कार्य बंद रहा। जिसके कारण नेताओं की चहल-पहल बंद रही। सोमवार को नामांकन प्रकिया से जुड़े कार्य होंगे। शनिवार को पूर्व पर्यटन मंत्री एवं पूर्व विधायक राजेश्वर राज सहित कुल 15 प्रत्याशियों ने एनआर रसीद कटवाया था। अब तक कुल 24 कैंडिडेट नॉमिनेशन के लिए नाजीर चालान कटवा चुके हैं। दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। सोमवार को कई प्रत्याशियों द्वारा नॉमिनेशन किए जाने की संभावना है।
जिला निवार्चन पदाधिकारी सह डीएम पंकज दीक्षित ने बताया कि साप्ताहिक अवकाश होने के कारण कोई प्रत्याशी नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं कर सके। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के नियमों के अनुपालन के साथ नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। राष्ट्रीय दल के प्रत्याशियों के साथ दो लोग अंदर आ सकते हैं। नामांकन को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर एवं एसडीओ कार्यालय के पास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस बल एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ दंडाधिकारियों को तैनात किया गया है। डीएम ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव में अभ्यर्थी नाम निर्देशन पत्र विहित प्रपत्र 2(बी) में निर्वाची पदाधिकारी या उनके द्वारा नामित सहायक निर्वाची पदाधिकारी को निर्धारित स्थल पर पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक दाखिल करा सकते हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने का अधिकार सिर्फ अभ्यर्थी या उनके प्रस्तावक को होगा। विधानसभा चुनाव में पहली बार ऑनलाईन तरीके से नामांकन की व्यवस्था की गई है। अभ्यर्थी निर्धारित वेबसाइट https://suvidha.eci.gov.in/login पर नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। जिले भर में फ्लैगमार्च हुआ। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर के मुख्य बाजार में पुलिस इंस्पेक्टर रवि रंजन कुमार और थानाध्यक्ष नरोत्तम चन्द्र के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया। नोखा पुलिस इंस्पेक्टर रवि रंजन कुमार और थानाध्यक्ष नरोत्तम चन्द्र , सीआईएसएफ की उपस्थिति में नोखा बाजार में फ्लैग मार्च हुआ।
Source link