इटाढ़ी7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग द्वारा शराब की तस्करी सहित चुनाव में अवैध तरीके से नोटों के उपयोग पर रोकथाम के लिए एक्शन मोड में आ गयी है। चुनाव को लेकर थाना क्षेत्र पकड़ी मोड़ पर नया चेकिंग प्वाइंट बनाया गया है। जिसमें पुलिस पदाधिकारी के साथ 24 घंटे के लिए अलग-अलग समय पर जिला प्रशासन के द्वारा मजिस्ट्रेट बहाल कर दिया गया है ताकि सघन चेकिंग अभियान हो सके ।
जहां शनिवार को नियुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव कुमार के द्वारा पकड़ी मोड़ के समीप मुख्य सड़क मार्ग पर बने चेकिंग प्वाइंट पर इटाढ़ी थाना के सअनि हरिबिनोद सिंह के नेतृत्व में अर्धसैनिक बलों के सहयोग से वाहन चेकिंग अभियान चलाया। मौके पर सभी वाहनों की गहनता से जांच पड़ताल की गयी।
इस दौरान दो पहिये, चार पहिये, ऑटो, बड़ी वाहनों का जांच किया गया। वहीं सामान लेकर आ रहे वाहनों का गहनतापूर्वक जांच किया गया। राज्य में प्रतिबंधित शराब की तस्करी पर विशेष नजर रखी गई। जांच के क्रम में कई वाहन चालकों को बिना गाड़ी के कागज एवं दो पहिये वाहन चालकों को बिना हेलमेट के गाड़ी चलाते हुए पकड़ने जुर्माना वसूला गया।
Source link