कटिहारएक दिन पहले
- कॉपी लिंक
- 358 मत पड़े, गणेश 155 मत लाकर हुए विजयी
कटिहार रेल मंडल उपभोक्ता सलाहकार समिति में चेम्बर ऑफ कामर्स का प्रतिनिधित्व को लेकर चेम्बर प्रशाल में गुरुवार को मतदान शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। इस चुनाव में 35 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव पदाधिकारी निर्मल डालमिया ने बताया कि कुल 358 मतदाताओं ने वोट डाले। जिसमें कटिहार नगर निगम से 355 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। अररिया और बारसोई अनुमंडल के 103 मतदाताओं ने मत दिए। उन्होंने बताया कि मतगणना के बाद गणेश प्रसाद चौरसिया ने 27 वोटों से जीत दर्ज की। उन्हें कुल 155 वोट प्राप्त हुए। जबकि दूसरे स्थान में विजय अग्रवाल को 127 मत एवं तीसरे स्थान पर रहे किशन लाल अग्रवाल को 73 वोट प्राप्त हुए। इस सफलता के लिए लाइंस क्लब के सदस्य संतोष गुप्ता, चैंबर आफ कामर्स के सदस्य भुवन अग्रवाल, संजीव महेश्वरी ने उन्हें बधाई दी है।
Source link