भागलपुर17 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
हबीबपुर के बदर-ए-आलमपुर चौक के पास सोमवार सुबह में दो पूर्व पार्टनर में विवाद हो गया। एक ने दूसरे पर एक लाख रुपए लूटपाट और विरोध करने पर ब्लेड से मार गाल काट देने का आरोप लगाया, तो दूसरे ने 150 रुपए उधार मांगने पर भीड़ जुटाकर पिटाई करवाने का आरोप लगाया है। घटना में शाहजंगी निवासी मो. एहसान और मो. बाबर जख्मी हैं।
दोनों का इलाज सदर अस्पताल में हुआ। मो. एहसान का कहना है कि वह एक लाख रुपए लेकर बैंक में जमा कराने जा रहा था। बदर-ए-आलमपुर चौक के पास तीन बदमाशों ने उसे रोका और कैश लूट लिया। विरोध करने पर ब्लेड से मारकर जख्मी कर दिया। लोगों की मदद से मो. बाबर को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी गई।
सूचना पर हबीबपुर पुलिस पहुंची और बाबर को थाने ले गई। मो. एहसान टूथब्रश, समेत प्लास्टिक के अन्य सामान का कारोबार करता है। वहीं मो. बाबर का कहना है कि एहसान पहले उसका कारोबार में पार्टनर था। उसने 150 रुपए उधार लिया था। पैसे मांगने के लिए उसे रोका तो उसने भीड़ जुटा लिया और जमकर पिटवाया।
Source link