जहानाबाद16 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- पांचवीं से बारहवीं तक के छात्र ले सकेंगे भाग
स्कूली बच्चों के बीच ऑनलाइन फोटोग्राफी प्रतियोगिता होगी। एनसीईआरटी की ओर से इसे कराया जा रहा है। जिले के प्राथमिक से लेकर सभी प्लस टू स्कूलों के छात्रों इसमें शामिल हो सकते हैं। प्रतियोगिता का थीम एक भारत श्रेष्ठ भारत और श्रम की महत्ता रखा गया है। फोटोग्राफी के लिए किसी तरह के कैमरे का प्रयोग किया जा सकता है। फोटाे का फॉर्मेट जेपीईजी होना अनिवार्य है। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने इसके लिए जिला शिक्षा विभाग को पत्र जारी किया है। इस संबंध में डीईओ राम सागर प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता तीन कैटेगरी में होगी। इसमें पहली से पांचवीं, छठी से आठवीं और नौंवी से बारहवीं के छात्र शामिल होंगे। स्कूल 10-15 अक्टूबर तक फोटो को इनोवेट डॉट माई जीओवी डॉट इन फोटोग्राफी-कांटेस्ट पर भेजना होगा।
प्रतियोगिता के लिए राज्य स्तर पर एक नोडल पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है। एनसीईआरटी की ओर से प्रत्येक राज्य के पांच विजेताओं को पुस्तकृत किया जाएगा। एक से 15 नवंबर तक राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता होगी। एनसीईआरटी की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर तीन विजेताओं और सात प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। इसमें प्रथम विजेता को 10 हजार, द्वितीय विजेता को सात हजार व तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को पांच हजार नकद राशि दी जाएगी। सांत्वना पुरस्कार के तौर पर दो हजार की राशि मिलेगी।
Source link