दिघलबैंकएक दिन पहले
- कॉपी लिंक

एसएसबी कैंप में जब्त चायनीज मटर और तस्करी के आरोपी।
- तस्करी में शामिल दो लोगों को दबोचा
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल 12वीं बटालियन एफ कंपनी दिघलबैंक की सीमा चौकी डुब्बाटोली बीओपी के जवानों ने गुरुवार की देर शाम नाका गस्ती के दौरान सीमा पर से तस्करी के 42 बोरी चायनीज मटर, तस्करी में प्रयुक्त 11 साईकिल को जब्त किया है, जबकि तस्करी में संलिप्त दो लोगों को भी धर दबोचा है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान 36 वर्षीय मोजामिल हक पिता अब्दुल कासिम ओर 25 वर्षीय सफीक आलम पिता मोजिबुर रहमान दोनों कुतवाभिट्ठा निवासी थाना दिघलबैंक के रूप में की गयी है। कंपनी कंमाडर इंस्पेक्टर हीरेन्द्र सिंह ने बताया कि सभी समानों किशनगंज कस्टम के हवाले किया जाएगा। जवानों की कार्रवाई को भांपते देख तस्कर साइकिल छोड़ खेतों के रास्ते भागने लगा। जवानों ने मौके से दो लोगों को पकड़ लिया, जबकि अन्य लोग रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए गांव की आबादी में भाग निकले। बताया गया कि जवानों द्वारा पकड़े गए दो व्यक्ति में एक व्यक्ति की अचानक तबियत खराब हो गई। जवानों ने सीमा सुरक्षा के साथ बन्धुत्व का भाव दिखाते हुए उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल ले गया, जहां इलाज के बाद वह स्वस्थ बताया जा रहा है। कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर हीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में डुब्बाटोली बीओपी के जवानों ने सीमा पर विशेष नाका गस्ती लगाते हुए गुरुवार की रात सवा आठ बजे पीलर संख्या 136 के समीप 150 मीटर भारतीय क्षेत्र में 42 बोरी चायनीज मटर (33 बोरी 25-25 किलो के जबकि 9 बोरी 50-50 किलो) कुल 1275 किलो, 11 साइकिल और 2 तस्करी के आरोपी को जवानों ने कार्यवाही करते हुए पकड़ लिया।
Source link