वीरपुर31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एसएसबी 45 वीं बटालियन के बनैलीपट्टी बीओपी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर मटर से लदे एक ट्रक को बलुआ बाजार क्षेत्र में जब्त किया है। कमान्डेंट एचके गुप्ता ने बताया कि सूचना मिली कि नेपाल से तस्करी कर मटर की खेप आने वाली है।
फिर जवानों ने बलुआ बाजार क्षेत्र में मटर से लदे पिकअप को जब्त किया है। उक्त पकड़े गए ट्रक में 25 किलो की 162 पैकेट और 20 किलो के 3 पैकेट हरी मटर है। वहीं गाड़ी के साथ एक व्यक्ति भी पकड़ा गया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मधुबनी जिला निवासी विपिन कुमार राय के रूप में कई गई है।
Source link