- Hindi News
- Local
- Bihar
- Bihar Election 2020; Candidates Failed To Fill In Online Nomination In The First Phase
पटना28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

प्रथम चरण के मतदान के लिए गुरुवार को अंतिम दिन प्रत्याशियों की भारी भीड़ रही।
- प्रथम चरण में अब तक सिर्फ 10 प्रत्याशियों ने ऑनलाइन नामांकन किया है।
- प्रथम चरण के मतदान को लेकर बुधवार को अधिक संख्या में हुआ नामांकन।
निर्वाचन आयोग ने वर्तमान कोविड महामारी को देखते हुए इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में ऑनलाइन नामांकन की व्यवस्था की थी. इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया था. बावजूद इसके बिहार के नेताओं ने ऑनलाइन नामांकन करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है. आयोग द्वारा आज पहले चरण के नामांकन के अंतिम दिन जारी किये गए आंकड़े यही बताते हैं. अब तक प्राप्त जानकारी का हवाला देते हुए निर्वाचन विभाग ने कहा है कि प्रथम चरण के कुल 71 विधानसभा क्षेत्रों से इस बार ऑनलाइन नामांकन पत्र भरने की सुविधा रही है, जिसमें अब तक सिर्फ 10 प्रत्याशियों ने ऑनलाइन नामांकन किया है।
बाकी के प्रत्याशियों ने निर्वाची अधिकारी के कार्यालय में जाकर नामांकन दाखिल किया. इस दौरान सरकार द्वारा जारी कोरोना महामारी से बचाव के लिए जारी प्रोटोकॉल की धज्जियां भी उड़ती दिखी थी. अधिकतर प्रत्याशी समर्थकों के हुजूम के साथ नामांकन दाखिल करने जाते दिखे। ना मास्क दिखा, ना सोशल डिस्टेंसिंग दिखी.
अंतिम दिन नामांकन के लिए दिखी भीड़
प्रथम चरण के मतदान के लिए गुरुवार को अंतिम दिन प्रत्याशियों की भारी भीड़ रही। बिक्रम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी सिद्धार्थ ने नामांकन किया है। बिक्रम से कुल 10 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। भाजपा के उम्मीदवार अतुल कुमार ने तथा बसपा से अरुण कुमार ने पर्चा दाखिल किया है। वहीं बाढ़ विधानसभा क्षेत्र से 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। इसमें कांग्रेस के सत्येंद्र बहादुर ने दो सेट में पर्चा दाखिल किया है। शुक्रवार को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी. शुक्रवार से ही दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
स्नातक निर्वाचन में नामांकन
बिहार विधान परिषद के द्विवार्षिक निर्वाचन के तहत स्नातक शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए जो नामांकन पत्र दाखिल किए गए उसके नाम वापसी की आज अंतिम तिथि थी। स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के कुल 61 अभ्यर्थियों ने नामांकन भरा था, जिसमें से एकमात्र नाम वापसी दरभंगा निर्वाचन स्नातक क्षेत्र से हुई है। विनोद कुमार चौधरी (निर्दलीय) ने नाम वापस लिया है। इस तरह स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के कुल 60 अभ्यर्थी हैं। शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 45 अभ्यर्थियों ने नामांकन भरा है, जिसमें कोई नाम वापसी नहीं हुई है।
आचार संहिता को लेकर कार्रवाई
आदर्श आचार संहिता एवं विधि व्यवस्था के प्रभावी होने के बाद अब तक वीकन लाईट-झंडा इत्यादि के दुष्प्रयोग से 22, लाउड स्पीकर अधिनियम के उल्लंघन के 6, अवैध बैठक-मजमा के 25, मतदाताओं को अनुचित लाभ पहुंचाने के 3 एवं अन्य विभिन्न प्रकार के 19 व इस प्रकार के कुल 75 मामले दर्ज किए गए हैं। आदर्श आचार संहिता लागू होने की तिथि के 24 घंटे के अंदर सरकारी सम्पत्ति से 21,007 तथा निजी सम्पत्ति से 03,326 बैनर-पोस्टर हटाए हैं।
Source link