कदवा19 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
चांदपुर ग्राम के समीप ट्रांसफार्मर से करंट लगने के कारण बिजली मिस्त्री झुलस गया। उक्त व्यक्ति रैयापुर गांव निवासी अमरजीत चौहान बताया जाता है। जो चांदपुर बाजार के समीप स्थित बिजली के ट्रांसफार्मर से जंफर काटने गया था। जंफर काटने के दौरान उसका संपर्क ट्रांसफार्मर से हो गया और झुलस गया। सीएसी दुर्गागंज में भर्ती कराया गया।
Source link