करगहर6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
अररुआं गांव में रविवार की सुबह घर में कार्य कर रहे एक महिला को जहरीले सांप ने काट लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी शंकर पासवान की 45 वर्षीय पत्नी भगवती देवी चावल की बोरियों को एक स्थान से हटा कर दूसरे स्थान पर रख रही थी। जिसके दौरान उसकी नजर एक बिल पर पड़ी। उसे लगा कि इसी बिल के रास्ते से चूहे उसके चावल को बर्बाद कर रहे हैं। जिससे वह उस बिल में कपड़े ठूसने लगी।
जहां जहरीले सांप ने उसके उंगली में काट लिया। सर्प के काटने के बाद उसके हाथों में कुछ ही देर बाद जोर-जोर से दर्द शुरू हो गया। जिससे वह रोने वह चिल्लाने लगी। उसकी आवाज सुनकर घरवाले उसके समीप पहुंचे। जिसके बाद उसे गांव में झाड़-फूंक कराया गया। जिसके उत्तर प्रदेश में स्थित अमवा के सती माई ले गए जहां उसकी मौत हो गई।
Source link