मुजफ्फरपुर14 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- एडीजे-1 राकेश मालवीय के काेर्ट ने किया जारी
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले में बॉलीवुड की 7 बड़ी हस्तियों काे मुजफ्फरपुर एडीजे-1 राकेश मालवीय काेर्ट से नाेटिस जारी किया गया है। इसमें काेर्ट ने कहा है कि अधिवक्ता सुधीर ओझा की ओर से सुशांत सिंह आत्महत्या कांड में आप सभी काे आराेपित किया गया है।
परिवाद में रिवीजन वाद में स्वयं या वकील के माध्यम से हाजिर हाें। अन्यथा एकपक्षीय आदेश पारित किया जाएगा। अभिनेता सलमान खान वकील साकेत तिवारी के माध्यम से काेर्ट में उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं। मामले में 21 अक्टूबर काे अगली सुनवाई हाेगी।
काेर्ट ने करण जाैहर, साजिद नाडियावाला, संजय लीला भंसाली, एकता कपूर, आदित्य चाेपड़ा, टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार और दिनेश विजायन काे आवासीय पते पर नाेटिस जारी किया है। वादी ने सीजेएम काेर्ट में परिवाद दायर किया था कि सुशांत सिंह राजपूत काे आरेापियों ने साजिश रचकर इतना प्रताड़ित किया कि वह आत्महत्या के लिए मजबूर हाे गया।
Source link