- Hindi News
- Local
- Bihar
- Patna
- Congress Formed 6 Committees For Election Management, Surjewala Became The Chairman Of Election Management And Coordination Committee
पटना16 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव प्रबंधन कमिटी का ऐलान कर दिया है। राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि पार्टी की जीत सुनिश्चित कराने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 6 समितियाें (इलेक्शन मैनेजमेंट और कोऑर्डिनेशन कमिटी, पब्लिसिटी कमिटी, मीडिया कोऑर्डिनेशन कमिटी, पब्लिक मीटिंग एंड लॉजिस्टिक कमिटी, लीगल कमिटी और ऑफिस मैनेजमेंट कमिटी) के गठन की मंजूरी दे दी है।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला को इलेक्शन मैनेजमेंट और कोऑर्डिनेशन कमिटी का अध्यक्ष बनाया गया है। इस कमिटी में मीरा कुमार, सुबोधकांत सहाय, तारिक अनवर, अनिल शर्मा, कीर्ति आजाद, कैप्टन अजय यादव समेत 14 सदस्य हैं। प्रदेश कांग्रेस के सुबोध कुमार को पब्लिसिटी कमिटी का संयोजक बनाया गया है, जिसमें जया मिश्रा, सत्येन्द्र सिंह, अनिता यादव, पंकज यादव समेत 14 नेता शामिल हैं।
पवन खेड़ा मीडिया कोऑर्डिनेशन कमिटी के अध्यक्ष बनाए गए
पवन खेड़ा को मीडिया कोऑर्डिनेशन कमिटी का अध्यक्ष बनाया गया है जिसमें प्रेमचंद्र मिश्रा, हरखु झा, आजमी बारी, आनंद माधव समेत 15 नेता शामिल हैं। कांग्रेस नेता ब्रजेश कुमार मनन को पब्लिक मीटिंग एंड लॉजिस्टिक कमिटी का संयोजक बनाया गया है, जिसमें 13 नेताओं को जगह दी गई है। वरुण चोपड़ा को लीगल कमिटी का अध्यक्ष और आशुतोष रंजन पांडेय को संयोजक बनाया गया है।
Source link