डुमरांव10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

- लम्बी लड़ाई के बाद एकौनी-खैरही पथ का 74 लाख की लागत से शुरू हुआ था निर्माण कार्य
गांवों को सड़क से जोड़ने के लिये बनी केन्द्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत डुमरांव प्रखंड के एकौनी-खैरहीं में लगभग 1.500 किलोमीटर सड़क के लिए 74 लाख 39 हजार 928 रुपये की लागत से बनने वाली सड़कों के निर्माण कार्य पर ग्रहण लग गया है। आधा-अधूरी इन सड़कों में कार्य हुआ है।
निर्माण कार्य पूरा करने की तिथि भी एक वर्ष पहले गुजर गयी है। ग्रामीण कार्य प्रमंडल डुमरांव के अधीन बनने वाली इन सड़कों का निर्माण कार्य कब पूरा होगा। इसका मुकम्मल जवाब विभाग के पास नहीं है। जबकि यह सड़क कभी चुनाव में मुद्दा बना हुआ था कई चुनाव भी बीत गए पुनः विधानसभा चुनाव सर पर है परन्तु अभी तक यह सड़क का निर्माण नही हुआ।
एकाैनी से खैरहीं मुख्य पथ वर्षों से उखड़ जाने के चलते वाहन तो दूर उस पर पैदल चलना भी मुश्किल था। इस क्षेत्र के लिए चुनावी मुद्दा बने इस सड़क निर्माण को ले ग्रामीणों ने कई बार विभागीय पदाधिकारियों से शिकायत की थी। लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई थी। सड़क में जगह-जगह गड्ढे उभर आए थे। जिसके चलते ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
वही मरीजों को अस्पताल ले जाने में और दिक्कत होता था। दो वर्ष पूर्व इस सड़क में कार्य एजेंसी अपना कार्य लगाना शुरू कर दिया। ग्रामीणों में खुशियों की लहर दौड़ने लगी। कुछ दिनों तक कार्य चला और गिट्टी का बिछवा कर कार्य को बंद कर दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क को बनाने के लिए कार्यकारी एजेंसी ग्रामीण कार्य विभाग, डुमरांव प्रमंडल को दिया गया है।
जिसके संवेदक ने कार्य समाप्ति तिथि गुजरने के बावजूद भी सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया। वही अंकित प्राकलन बोर्ड पर कार्य को पूरा कर दिया गया है जिसके लिए कार्य प्रारंभ करने की तिथि 6 अगस्त 2019 व समाप्ति की तिथि 05 अगस्त 2020 अंकित है। जिसके संवेदन विष्णु शंकर ओझा है।
Source link