चंडी8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सड़क जाम किए ग्रामीण
- चंडी के तुलसीगढ़ गांव के पास हुआ हादसा, चालक फरार, ग्रामीणों ने वाहन किया क्षतिग्रस्त
चंडी थाना अंतर्गत तुलसीगढ़ गांव के समीप मंगलवार को कार से कुचलकर बच्चे की मौत हो गई। जबकि, बच्चे के चाचा घटना में जख्मी हो गए। मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने हरनौत-जैतीपुर मार्ग को जाम कर दिया। मृतक गोपी बिगहा गांव निवासी श्रवण प्रसाद का 12 वर्षीय पुत्र शशिकांत उर्फ गोलू है। घटना के बाद वाहन समेत चालक फरार हो रहा था। नरसंडा के समीप ग्रामीणों ने वाहन को घेर लिया। जिसके बाद चालक, कार छोड़ फरार हो गया। आक्रोशित ग्रामीणाें ने रोड़ेबाजी कर कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। हंगामा की सूचना पाकर मौके पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी आ गए। प्रावधान के तहत मुआवजा व चालक पर कार्रवाई का आश्वासन दे ग्रामीणों को शांत कराया। तब करीब ढाई घंटे बाद मार्ग से जाम हटाया जा सका। पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई। घटना के संबंध मंे परिजनों ने बताया कि बालक अपने चाचा राधे प्रसाद के साथ तुलसीगढ़ बाजार से गांव लौट रहा था। उसी दौरान कार ने बच्चे को कुचलते हुए चाचा को टक्कर मार दी। जिससे बच्चे की मौके पर जान चली गई। घटना के बाद चालक वाहन समेत नरसंडा की ओर फरार हो गया। मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर नरसंडा के नागरिकों को कार व चालक के भागने की सूचना फोन कर दे दी। जिसके बाद नरसंडा के ग्रामीण सड़क पर आ गए। ग्रामीणों की भीड़ देख चालक वाहन छोड़ फरार हो गया। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड़ेबाजी कर, कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। इधर, सड़क पर हंगामा की सूचना पाकर सीओ कुमारी आंचल, थानाध्यक्ष रितूराज, पूर्व मुखिया भूषण प्रसाद मौके पर आ गए।
Source link