बनमनखी3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- बनमनखी अनुमंडल कार्यालय के सामने हुई घटना
अनुमंडल कार्यालय गेट के सामने से एक किसान के बाइक की डिक्की से 49 हजार रुपए नकद और करीब दो हजार की दवाई की चोरी कर ली गई। पीड़ित बनमनखी थाना क्षेत्र के काझी वार्ड 7 गोड़यारी टोला निवासी किसान मुकेश कुमार यादव पिता रामकिशुन यादव ने बनमनखी थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
बनमनखी थाना में दिए आवेदन में पीड़ित ने कहा कि सेंट्रल बैंक शाखा बनमनखी से 49 हजार रुपया निकाल कर अपने गाड़ी की डिक्की में रखा और तुरंत वहां से निकल गया। डिक्की में पिताजी के करीब दो हजार की दबाई भी थी। किसी कागज को लेकर अनुमंडल गेट और ब्लॉक गेट के बीच पेट्रोल पंप के समीप एक फोटो स्टेट की दुकान पर रुका कि पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने डिक्की तोड़कर पैसा लेकर फरार हो गया। थानाध्यक्ष मैराज हुसैन ने बताया कि चुनाव संबंधी मीटिंग को लेकर व्यस्त हैं। घटना की जानकारी नहीं है।
Source link