नवादाएक दिन पहले
- कॉपी लिंक

- दो अन्य जवान भी घायल, हालत गंभीर
तेज रफ्तार पिकअप वैन ने एक ऑटो को रौंद दिया। जिससे कैदी को नवादा पहुंचा कर लौट रहे एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई। जबकि दो अन्य होमगार्ड जवान सहित तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना हिसुआ -नवादा पथ पर खानपुर गांव के पास की है। घायलों की हालत चिन्ताजनक है। बताया जाता है कि होमगार्ड के जवान अनिरूद्ध सिंह, गुलाव प्रसाद व राजकुमार तीन कैदी को नवादा पहुंचाकर ऑटो से वापस हिसुआ लौट रहे थे। खानपुर गांव के समीप हिसुआ की ओर से नवादा की ओर जा रही तेज रफ्तार पिकअप ऑटो को रौंदते हुए निकल गई । इस टक्कर में ऑटो पर सवार तीनों होमगार्ड के जवान और ऑटो चालक पकड़िया निवासी नरेश यादव गम्भीर रूप से जख्मी हो गया।
घटना के सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल दल-बल के साथ घटना स्थल पहुंच जख्मी जवान सहित ऑटो चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा भेजा। दुर्घटना की सूचना पर हिसुआ विधायक अनिल सिंह भी सदर अस्पताल नवादा पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद चारों को सघन चिकित्सा के लिए विम्स भेजा गया। यहां इलाज के दौरान होम गार्ड जवान अनिरूद्ध सिंह की मौत हो गयी। मृतक के शव को हिसुआ थाना लाया गया। यहां आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेजा गया। अपने सहकर्मी के दर्दनाक मौत की खबर सुनते ही थाना परिसर में मातमी संनाटा पसर गया ।
Source link