गया33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इस सनसनीखेज मामले के उजागर होते ही प्रशासन के हाथ-पांव फूलने लगे हैं।
- गांव के ही तीन युवकों ने दिया घटना को अंजाम, सुबह हुई लोगों को जानकारी, तीनों के खिलाफ मामला दर्ज
- महिला को मेडिकल जांच के लिए गया भेजा गया, तीन दिन पहले भी एक महादलित महिला से हुआ था गैंगरेप
गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व हुई गैंगरेप की घटना का अभी खुलासा भी नहीं हो पाया था कि शनिवार को इसी थाना क्षेत्र में एक महादलित महिला से गैंगरेप का एक और मामला सामने आया है। इस सनसनीखेज मामले के उजागर होते ही प्रशासन के हाथ-पांव फूलने लगे हैं।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की रात खेत में पटवन कराने गए पति का खाना लेकर बधार में गई महिला उसे खाना खिलाकर वापस घर लौट रही थी, तभी रास्ते में पहले से घात लगाए गांव के ही विकास यादव, विमलेश राम एवं चंदन राम ने महिला को पकड़ लिया और खेत में ही जबरदस्ती की। हालांकि महिला किसी तरह उन लोगों के चंगुल से छूटने के बाद सीधा अपने पति के पास पहुंची और उसे घटना की जानकारी दी। रात में दंपती ने घटना की जानकारी किसी को नहीं दी। सुबह उन्होंने घटना की जानकारी अपने आसपास के लोगों को दी। इसके बाद काफी संख्या में गांव के लोग इकट्ठा हो गए और सभी आरोपियों के घर पर जाकर हो-हल्ला मचाने लगे। आरोपी के पिता ने गाली-गलौज कर सभी लोगों को वहां से भगा दिया। इसके बाद ग्रामीण पीड़ित महिला को लेकर थाने पहुंच गए।
काफी हो-हल्ला के बाद शाम को पीड़ित महिला ने गांव के ही तीनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। टिकारी डीएसपी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि महिला द्वारा मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस गैंगरेप सहित अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। महिला को मेडिकल जांच के लिए शनिवार की शाम मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया गया।
Source link