- Hindi News
- Local
- Bihar
- Patna
- The First Coronal Rally Will Be Held Today In Bodh Gaya, Till The Nadda Elections In Bihar; Sonia, Rahul Will Also Campaign In The Assembly Elections
पटना15 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- नीतीश 12-13 अक्टूबर को वर्चुअल सभा करेंगे, 14 को क्षेत्र में निकलेंगे
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत करेंगे। पार्टी की पहली रैली रविवार को बोधगया में होगी। नड्डा चुनाव तक बिहार में रहेंगे। रविवार को पहुंचने के बाद नड्डा पहले हनुमान मंदिर फिर कदमकुंआ स्थित चरखा समिति जाएंगे। इसके बाद बोधगया के लिए रवाना होंगे। प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बताया मैदान में कुर्सियां लगाई गईं हैं। हालांकि संबोधन सुनाने के लिए सोशल मीडिया पर प्रसारण होगा। पार्टी पीएम के अलावा अमित शाह, राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ की भी सभाएं आयोजित करेगी।
नीतीश 12-13 अक्टूबर को वर्चुअल सभा करेंगे, 14 को क्षेत्र में निकलेंगे
जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष व सीएम नीतीश कुमार 12-13 अक्टूबर को वर्चुअल सभाओं को संबोधित करेंगे। ये सभाएं उन क्षेत्रों में होंगी, जहां पहले चरण में वोटिग होगी। 14 अक्टूबर को मुख्यमंत्री विधानसभा क्षेत्रों में निकलेंगे। अबकी प्रचार के लिए मिले कम समय और कोरोना काल में चुनावी लिहाज से बिल्कुल नए संकटों के मद्देनजर जदयू इस तैयारी में है कि कैसे नीतीश कुमार के जरिए अधिकाधिक क्षेत्रों को कवर कराया जाए। मैदान की सभाओं के मंच से दिए जाने वाले भाषण के लिए एलईडी, एलईडी वैन या ऐसे ही दूसरे इंतजाम किए जा रहे हैं।
सोनिया, राहुल समेत 3 सीएम भी आएंगे
चुनाव में बिहार कांग्रेस के 12 नेता समेत 30 स्टार प्रचारक बनाए गए हैं। पहचे चरण के लिए सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के साथ पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, शक्ति सिंह गोहिल, रणदीप सुरजेवाला, गुलाम नबी आजाद, सचिन पायलट, प्रमोद तिवारी, राज बब्बर, अजय कपूर और वीरेन्द्र सिंह राठौर के अलावा बिहार कांग्रेस से अनिल शर्मा, प्रेमचंद्र मिश्रा, कीर्ति आजाद समेत अन्य नेता प्रचार करेंेगे।
Source link