पटना6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

पटना के विभिन्न इलाकों में मंगलवार को कोरोना के 203 नए मरीज मिले हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 36575 हो गई है। कोरोना के 34268 मरीज ठीक हुए है। कोरोना के 2037 एक्टिव केस है। पीएमसीएच में 267 सैंपल की जांच हुई। इसमें पांच सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें तीन मरीज संक्रमित हुए हैं। कोविड अस्पताल में 33 मरीज भर्ती हैं।
आईजीआईएमएस में 2647 सैंपल की जांच हुई। इसमें 56 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमें आईजीआईएमएस के तीन मरीज संक्रमित हुए हैं। वहीं पटना एम्स में कोरोना के 16 नए मरीज भर्ती हुए हैं। इनमें आठ मरीज पटना के हैं। ये मरीज लोदीपुर, राजेंद्रनगर, लोहियानगर, बुद्धा काॅलाेनी, फुलवारीशरीफ, बोरिंग रोड, चांदमारी रोड के रहने वाले हैं। ठीक होने पर 9 मरीजों को छुट्टी मिली है। इनमें पटना के छह मरीज हैं।
ये मरीज अनीसाबाद, चित्रगुप्तनगर, राजीवनगर, पाटलिपुत्र काॅलाेनी, फुलवारीशरीफ और राजेंद्रनगर के रहने वाले हैं। एक डॉक्टर समेत चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। डॉ. राजेंद्र ठाकुर गोपालगंज के चर्चित चिकित्सक थे। मृतकों में बेगूसराय के 54 वर्षीय सुनील कुमार, छपरा के 60 वर्षीय महावीर प्रसाद महतो, गाेपालगंज के 76 वर्षीय डॉ. राजेंद्र ठाकुर और पूर्णिया के 50 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार चौधरी शामिल थे।
Source link