गयाएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक

- गया में नड्डा की सभा में उड़ रही हैं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
- कार्यक्रम में फिलहाल होगी देरी, नड्डा नहीं पहुंचे हैं अभी गया
गया के गांधी मैदान में भाजपा द्वारा आयोजित रैली में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं। बड़ी संख्या में लोग भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को सुनने पहुंच रहे हैं। खास बात ये है कि सोशल डिस्टेंसिंग केवल वीआइपी दीर्घा तक ही सीमित है। आम लोगों के लिए लगाई गई कुर्सियों के बीच बेहद कम दूरी रखी गई है। दो गज की जगह सटाकर कुर्सियां लगा दी गई हैं।

यहां कार्यकर्ताओं को मास्क उपलब्ध कराया गया है लेकिन आम लोग बिना मास्क लगाए भी धड़ल्ले से सभा में घुस रहे हैं। पार्टी के कार्यकर्ता कार्यक्रम जल्द ही शुरू होने की बात कह रहे हैं लेकिन जानकारी के अनुसार सभा शुरू होने में अभी आधा घंटा और लग सकता है।
Source link