पटना13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पटना एम्स में अभी 166 कोरोना मरीज भर्ती हैं।
- 24 घंटे में कोरोना के 541 नए मामले आये हैं
बिहार में कोरोना का कहर जारी है। पिछले 48 घंटों में दो डॉक्टर सहित छह लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में गोपालगंज के सीनियर गायनाकोलॉजिस्ट डॉ. राजेंद्र ठाकुर और सहरसा जिले के सोनबरसा के मेडिकल अफसर इंचार्ज डॉ. प्रमोद कुमार गौतम शामिल हैं। इसके अलावा कोरोना से चार अन्य लोगों की मौत हुई है। मरने वाले सभी कोविड मरीजों का इलाज पटना एम्स में चल रहा था।
पटना एम्स में बुधवार को 11 नए पॉजिटिव मरीज भर्ती हुए हैं। अस्पताल में भर्ती कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 166 पहुंच गयी है। इसमें 73 आईसीयू में हैं, जिसमें 26 को वेंटिलेटर पर रखा गया है। 18 संक्रमितों में तेज बुखार के साथ सर्दी की समस्या है। ईएसआईसी बिहटा के कोविड केयर हॉस्पिटल में भर्ती 19 मरीजों में चार की हालत गंभीर है। उन्हें आईसीयू में रखा गया है।
बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 541 नए मामले आये हैं। बुधवार तक एक्टिव मरीजों की संख्या 6560 हो गयी है जबकि 24 घंटे में 976 मरीज कोरोना को मात देकर घर गए हैं। प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 96.50 पहुंच गया है।
Source link