जमुईएक दिन पहले
- कॉपी लिंक
जिले में मंगलवार को 16 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। संक्रमित मरीजों की संख्या 2805 हो गई है। रात की बात यह है कि इनमें से 2721 मरीजों का इलाज हुआ और वे स्वस्थ्य होकर अपने-अपने घर जा चुके हैं और 79 लोगों का इलाज चल रहा है। नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में बरहट प्रखंड के धोबटिया का 1, चकाई के सरौन का 1, चानन के जानकीडीह का 1, गिद्धौर के रतनपुर का 1, जमुई के बायपास रोड महिसौड़ी का 1, नया टोला महिसौड़ी का 1, कल्याणपुर का 1, जमुई के एसबीआई का 1, कृष्णपट्टी का 1, सिरचन नवादा का 1, पाटलीपुत्रा कॉलोनी का 1, हांसडीह का 1, झाझा के कम्हरिया का 1, आस्ता का 1, छुछुनरिया का 1, सिकंदरा के नवाबगंज का 1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है।
Source link