गया3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- जिले में रविवार को 13 मरीज मिले, राहत की बात यह है कि करीब 5300 मरीज ठीक हो चुके हैं
गया जिले में रविवार को 13 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 5673 हो गई है। राहत की बात यह है कि करीब 5300 मरीज ठीक हो चुके हैं और रिकवरी का औसत 93 से 94 प्रतिशत के बीच का चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को कुल 4537 लोगों की सैंपलिंग की गई।
इसमें कोरोना के नए मरीज 13 मिले हैं। बताया जा रहा कि रैपिड एंटीजन किट से 4004 लोगों की जांच में 07 मरीज मिले। वहीं ट्रूनैट से 58 की जांच में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला। आरटीपीसीआर से 475 लोगों की जांच में 06 मरीज मिले। इस तरह रविवार को कुल 13 मरीज मिले हैं। बता दें कि शनिवार को पिछले कई महीनों के अंतराल के बीच सबसे कम कोरोना के मरीज मिले थे, जिनकी संख्या 12 थी।
वहीं 5500 के करीब सैंपलिंग में यह सबसे कम आंकड़ा अरसे बाद मिला था। बता दें कि गया जिले में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 55 का है। इधर, हालिया पिछले कुछ दिनों से कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है।
मंगलवार को गया आ सकते हैं कुमार सर्वजीत, फिलहाल एम्स में भर्ती
बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत कोरोना की चपेट में आ गए हैं। फिलहाल उनका एम्स में इलाज चल रहा है। वे पिछले कई दिनों से कोरोना से ग्रसित बताए जा रहे हैं। पटना में चुनावी टिकट लेने को गए थे, इसी क्रम में वे कोरोना से ग्रसित हो गए। विधायक के नजदीकियों के मुताबिक एम्स में उनका इलाज चल रहा है। आरटीपीसीआर से हुई जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
बताया कि कोरोना से ग्रसित होने की स्थिति में कुमार सर्वजीत राजद से ऑनलाइन नामांकन कर सकते हैं। हालांकि बताया कि उनकी स्थिति धीरे-धीरे ठीक हुई है और संभव है, कि वे मंगलवार को गया आएं और खुद नामांकन का पर्चा दाखिल करने को भी जा सकते हैं।
वैसे चुनावी समय में ऐन वक्त पर कोरोना से विधायक कुमार सर्वजीत के ग्रसित होने को लेकर दूसरे दल इसका लाभ भुनाने की कोशिश में जुटे दिख रहे हैं। विदित हो कि गया में पहले चरण में ही विधानसभा की सभी दस सीटों पर चुनाव होना है।
Source link