- Hindi News
- Local
- Bihar
- Patna
- Bihar Has Not Reached Safe Level With Corona, 40 Percent Of The State’s Population Has Not Yet Made Antibodies Against Corona
पटना18 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

आरपीएफ ने मास्क पहनने के लिए रेल यात्रियों के बीच चलाया जागरूकता अभियान।
राज्य में कोरोना का खतरा टला नहीं है। नए सीरो सर्वे में यह खुलासा हुआ है कि बिहार की 40 फीसदी आबादी में अभी कोरोना के विरुद्ध एंटीबॉडी नहीं बनी है। 40 फीसदी आबादी में एंटी बॉडी बनने से कोरोना का खतरे कम हो जाता है। अगस्त में राज्य के छह जिलों में की गई एंटीबॉडी (आईजीजी) जांच में पूर्णिया की 10 फीसदी तो बेगूसराय की 14.4 फीसदी आबादी में एंटीबॉडी विकसित हुई है।
सर्वे मुजफ्फरपुर, बक्सर, बेगूसराय, मधुबनी, पूर्णिया व अरवल में कराया गया था। सर्वे के लिए इन जिलों में 60 क्लस्टर बनाकर 2529 लोगों की कोरोना एंटीबॉडी जांच की गई थी। वहीं, 29 सितंबर को आईसीएमआर दिल्ली द्वारा किए गए सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार मधुबनी में 23.0 फीसदी, पूर्णिया में 10 फीसदी, मुजफ्फरपुर में 16.4 फीसदी, बेगूसराय में 14.4 फीसदी, बक्सर में 13.0 फीसदी और अरवल में 16.9 फीसदी लोगों में ही कोरोना के विरुद्ध एंटीबॉडी बनी है। रविवार को राज्य में 1302 नए कोरोना संक्रमित मिले।
Source link