- Hindi News
- Local
- Bihar
- Jitan Ram Manjhi | Bihar Assembly Election Update: Jitan Ram Manjhi And RJD Leader Uday Narayan Choudhary To Contest From Imamganj Seat
4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी प्रमुख जीतनराम मांझी ने इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से भरा पर्चा। राजद और बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी होंगे इस सीट पर आमने-सामने।
- पिछली बार मांझी ने नीतीश के सिपहसलार उदय नारायण चौधरी को 29,408 वोट से हराया था
- पांच बार अलग-अलग पार्टियों से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी इमामगंज सीट से बने थे विधायक
पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी के प्रमुख जीतनराम मांझी ने बुधवार को इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया। इस सीट पर एनडीए उम्मीदवार मांझी और बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी आमने-सामने होंगे। कभी नीतीश कुमार के सिपहसालार रहे उदय नारायण चौधरी इस बार राजद के टिकट से चुनावी मैदान में हैं। सीएम नीतीश कुमार ने उनको दो बार विधानसभा का स्पीकर बनाया था। हालांकि स्पीकर रहते हुए वह हार गए थे।
पिछले विधानसभा चुनाव में इमामगंज सीट से जीतनराम मांझी ने उदय नारायण चौधरी को 29,408 वोट से हराया था। हालांकि उदय नारायण चौधरी ने इसी सीट से पांच बार जीत दर्ज की है। अलग-अलग पार्टियों से वह चुनाव जीते थे। 1990 में जनता दल, 2000 में समता पार्टी और फरवरी 2005-2010 लगातार 3 बार जदयू के टिकट पर वह विधानसभा पहुंचे। इमामगंज सीट पर जदयू 3 बार, कांग्रेस 4 बार, समता पार्टी को 2 बार जीत मिली जबकि हम, जनता दल, संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी, स्वतंत्र पार्टी और निर्दलीय को 1 बार जीत मिली है।
Source link