गया25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

गया के गुरारू में युवक की गला रेतकर हत्या तो डोभी में महिला की खून से लथपथ लाश मिली।
- घटेरा नहर के किनारे कार में की गई युवक की हत्या, चाकू बरामद, पुलिस छानबीन में जुटी
- नेहुटा मोड़ स्थित एनएच-2 से कुछ दूरी पर मिली महिला की लाश, फिलहाल पहचान नहीं
गया जिले के गुरारू थाना क्षेत्र में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है। गुरारू थाना के घटेरा नहर के किनारे जहां सोमवार को एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई वहीं, डोभी थाना क्षेत्र में एक महिला की लाश मिली है। दोनों ही मामलों को लेकर संबंधित थानों की पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
पुलिस के मुताबिक गुरारू थाना के घटेरा नहर के किनारे एक युवक की लाश मिली है। उसकी हत्या गला रेतकर कर की गई है। मृतक की पहचान रोशनगंज थाना क्षेत्र के आंजन गांव के रहने वाले 35 वर्षीय राकेश कुमार के रूप में हुई है।
अपराधियों ने एक कार में वारदात को अंजाम दिया है, जहां से इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद किया गया है। चाकू से गला रेतकर हत्या की गई है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर कर बुरा हाल है। गुरारू थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेजा है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
दूसरी घटना डोभी थाना क्षेत्र से सामने आई है। जानकारी के अनुसार डोभी थाना क्षेत्र के नेहुटा मोड़ स्थित एनएच-2 से महज 500 मीटर की दूरी पर एक महिला की लाश मिली है। पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। फिलहाल महिला की पहचान कराई जा रही है। मृतका कमीज सलवार पहनी हुई थी और खून से लथपथ थी। डोभी थाने की पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।
Source link