कलेर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

कलेर
- पानी में नहाने के दौरान एक बच्चे को डूबने से बचाने के दौरान डूबा युवक
दाह संस्कार करने के दौरान सोन नदी में 24 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि परासी थाना अंतर्गत मखदूमा बाद की एक महिला की मौत हो गई थी। जिसकी दाह संस्कार करने के लिए बाथे गांव के समीप बटन बिगहा सोन घाट पर दाह संस्कार के लिए लोग पहुंचे थे। शव को दाह संस्कार करने के बाद नहाने के क्रम में दूसरे बच्चे को डूबने से बचाने के क्रम में खुद युवक की डूब गया।
इस घटना के बाद अंचलाधिकारी कलेर थानाध्यक्ष परासी मौके पर मौजूद होकर युवक को खोजने के लिए स्थानीय गोताखोरों को लगाया पर चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उक्त युवक काे बरामद नहीं हो सका था। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
Source link