औरंगाबाद शहर11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रविवार को बधार में गिरे बिजली तार की चपेट में आकर एक दंपती की मौत हो गई। घटना जम्होर थानाक्षेत्र के अमीलौना गांव की है। मृतक 45 वर्षीय श्रीधर मिश्रा व उसकी पत्नी 40 वर्षीय मनोरमा देवी उसी गांव के रहने वाले थे। मृतक घर से बधार जाने के लिए निकला था। इस दौरान घर से थोड़ी ही दूरी पर टूट कर गिरे बिजली तार के चपेट में आकर झुलसने लगा।
जब उसकी पत्नी ने उसे झूलते देखा तो वह दौड़ कर उसे बचाने गई। जहां वह भी करंट के चपेट में आ गई। घटनास्थल के आसपास सुनसान होने के कारण दोनों पति-पत्नी काफी देर तक करंट के चपेट में आकर झुलसते रहे। कुछ देर बाद जब ग्रामीण उस और गए तो दोनों को बिजली करंट के चपेट में आकर बेहोश पाया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे तथा उनके पुत्र अश्विनी मिश्रा को प्रवीण मिश्रा को घटना की जानकारी दिया।
माता-पिता को करंट लगने की सूचना मिलते ही उक्त दोनों घटनास्थल पर पहुंचे तथा आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल ले गए। जहां ड्यूटी में तैनात चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दंपति की मौत की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Source link