नवादाएक दिन पहले
- कॉपी लिंक

- रजौली में विधानसभा क्षेत्र के मतदाता लिस्ट में नाम नहीं रहने पर नाॅमिनेशन रद्द किया गया
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 की अधिसूचना के अनुसार शुक्रवार को बीते 1 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक नाॅमिनेशन दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों के आवेदन का स्क्रूटनी का दिन था। जिले के पांच विधानसभा के लिए नियुक्त निर्वाची पदाधिकारी द्वारा चुनाव लड़ने के इच्छूक अभ्यर्थियों के आवेदन की जांच पड़ताल किया गया एवं कागजात में कमी पाए जाने पर 3 बजे तक वांटेड को पूरा करने का नोटिस दिया गया। स्क्रुटनी के दौरान गोविंदपुर एवं हिसुआ वारिसलीगंज में किसी भी अभ्यर्थी का नामांकन रद्द नहीं किया गया। वहीं हिसुआ में सर्वाधिक 6 अभ्यर्थियों का नामांकन रद्द हुआ। जबकि नवादा विधानसभा में 3 तथा रजौली विधानसभा में 1 अभ्यर्थी का नाॅमिनेशन स्क्रूटनी के दौरान रद्द किया गया।
2015 विधानसभा से 15 प्रत्याशी अधिक हैं 2020 के चुनाव में
हिसुआ विधानसभा में 8 प्रत्याशाी, गोविंदपुर में 18,वारिसलीगंज 10,रजौली में सर्वाधिक 22 प्रत्याशी तथा नवादा में 15 प्रत्याशी शेष बचे हैं। नाम वापस लेने के आखिरी तिथि यानि 12 अक्टूबर तक कोई अभ्यर्थी नाम वापवस नहीं लिए तो गोविंदपुर विधानसभा,रजौली विधानसभा में दो बैलेट यूनिट से मतदान सम्पन्न कराया जाएगा। नवादा विधानसभा में एक भी प्रत्याशी अधिक होते तो वहां भी दो बैलेट यूनिट का इस्तेमाल करना पड़ता। गौरतलब हो कि एक बैलेट यूनिट में 16 अभ्यर्थियों के लिए बटम होते हैं। लेकिन अंतिम बटम नोटा के लिए होता है। बता दें कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2015 में नवादा विधानसभा से 12,रजौली से 14,वारिसलीगंज से 8,हिसुआ से 12 तथा गोविंदपुर से 12 प्रत्याशी मैदान में थे।
निर्वाचन क्षेत्र में नाम नहीं होने से रद्द हुआ नाॅमिनेशन
रजौली में विस चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र के कुल 23 प्रत्याशियों ने गुरुवार तक नामांकन दाखिल किया था। शुक्रवार को विस रजौली के एसडीओ चंद्रशेखर आजाद की मौजूदगी में प्रेक्षकों ने नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी (संवीक्षा) की। इस क्रम में जनतांत्रिक विकास पार्टी की प्रत्याशी साबो देवी जो रोह थाना क्षेत्र के समरी गढ़ पंचायत के रुस्तमपुर गांव की निवासी हैं। उनके कागजात पूरी नहीं रहने एवं नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया।एसडीओ ने बताया कि उनके द्वारा नामांकन के दौरान शपथ पत्र नहीं दिया गया था और न ही उनके द्वारा नामांकन पत्र को सही ढंग से भरा गया था। नामांकन पत्र में बहुत सारी त्रुटियां थी। प्रत्याशी साबो देवी गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र की मतदाता है। उन्हें नामांकन के बाद नोटिस देकर स्क्रूटनी के दिन 3 बजे तक प्रमाणित मतदाता सूची की प्रतिलिपि जमा करने का निर्देश दिया गया था।जो की इनके द्वारा जमा नहीं कराया गया।
सेक्टर पदाधिकारी को दिया गया प्रशिक्षण
जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा निदेश जारी करते हुए कहा गया है कि बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के निमित्त चुनाव कार्य संपादन हेतु प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों यथा सेक्टर आॅफिसर व बीएलओ का प्रषिक्षण दिया जाना है। प्रथम प्रशिाक्षण दिनांक 13 अक्टूबर को 11 बजे पूर्वाह्न से 1 बजे अपराह्न तक एवं द्वितीय प्रशिक्षण दिनांक 20 अक्टूबर को 10 बजे पूर्वाह्न से 1 बजे अपराह्न तक कन्हाई इण्टर स्कूल नवादा में जिला मास्टर प्रशिक्षकों के द्वारा सामान्य निर्वाचन प्रशिक्षण तथा ईवीएम का प्रशिक्षण सम्पन्न किया जाएगा। साथ ही जिला अन्तर्गत निःषक्त एवं वृद्ध जनों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराने हेतु प्रतिनियुक्त किये जाने वाले बीएलओ का प्रशिक्षण दिनांक 13 अक्टूबर को 2बजे अपराह्न से 5 अपराह्न तक होगा।
Source link