खगड़िया19 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

लोगों को जागरूक करने की शपथ लेते ग्राम स्वराज संघ के कार्यकर्ता।
- दैनिक भास्कर की मुहिम से जुड़कर लोग हो रहे हैं जागरूक
विश्वभर में कोरोना संक्रमण अपना पांव पसार रहा है। कई देशों के वैज्ञानिक कोरोना महामारी को मात देने के लिए वैक्सीन की सफल परीक्षण में जुटी है। लेकिन अबतक इसका वैक्सीन तैयार नहीं हो पाई है। दैनिक भास्कर की ओर से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ‘अभी मास्क ही वैक्सीन है’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए इससे जुड़कर जिले के बलहा पंचायत में ग्राम स्वराज संघ के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को छोटी बलहा ग्राम के युवा, बुजुर्ग, बच्चे, महिलाओं को मास्क पहनने व दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने के लिए जागरूक किया। ग्राम स्वराज संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण एक महामारी के रूप में पूरी दुनिया में फैल गई है। इससे लोग विगत 7 माह से परेशान हैं। घर-घर लोग इस संक्रमण से डरे-सहमे हैं। कोरोना को रोकने के लिए अभी कोई दवा या वैक्सीन नहीं बनी है। फिलहाल इससे बचाव के लिए मास्क ही एकमात्र वैक्सीन के रूप में काम कर रही है। सुदाम कुमार सुदर्शन ने लोगों को बताया गया कि आज की परिश्रम व जागरूकता ही भविष्य को सुरक्षित रख सकता है। राजीव कुमार ने घर से बाहर निकलने से पहले मास्क लगाने के लिए लोगों से कहा।
Source link