जमालपुर6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने को लेकर पुलिस-प्रशासन जहां अलर्ट रहने का दावा करता है, वहीं बेखौफ अपराधी राजनीतिक दल के नेता को निशाना बनाकर फायरिंग कर रहे हैं। जमालपुर थाना अंतर्गत फरीदपुर गांव में बुधवार की अल सुबह बेखौफ अपराधियों ने जदयू नेता ललन कुमार पान पर 2 गोलियां चलाईं। जदयू नेता बाल-बाल बच गए।
जानकारी के अनुसार फरीदपुर निवासी सह जदयू किसान प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष ललन पान अल सुबह कुछ काम से अपने घर की छत पर गए थे। कुछ देर बाद छत से नीचे उतरने में घर के बगल स्थित गली में घात लगाए तीन नकाबपोश अपराधियों ने उनको निशाना बनाते हुए फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान अपराधियों ने 2 गोलियां चलाई। इसमें से 1 गोली जदयू नेता के कान के बगल से पार कर गई।
दूसरी गोली चलने के पूर्व वह छत पर से नीचे कूदकर अपनी जान बचाते हुए घर के अंदर चले गए। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। हालांकि तब तक तीनों अपराधी फरार हो चुके थे। जदयू नेता ने बताया कि सुबह लगभग 4:30 बजे जब वह जगे तो कुछ घरेलू काम करने अपने घर की छत पर गए थे। काम करने के बाद जब वह सीढ़ी से नीचे उतर रहे थे तो तभी उन पर हमला हुआ। उन्हें पैर में काफी चोटें आईं हैं।
घटना की जानकारी फरीदपुर ओपी को दी
उन्होंने फरीदपुर ओपी प्रभारी को लिखित रूप में जानकारी दी है। बता दें 3 माह पूर्व जदयू के वार्ड अध्यक्ष जुगनू मंडल की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। फरीदपुर ओपी इन्चार्ज रिंकू रंजन ने बताया कि क्षेत्र में गोलीबारी की सूचना मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Source link