- Hindi News
- Local
- Bihar
- Patna
- Increase Of 126% Tainted In Last 15 Years, 2022 Percent Increase In Number Of Millionaire Candidates
पटना6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

- 2005 में सिर्फ 58 करोड़पति चुनाव लड़े थे, इस बार 1231 लड़ रहे
चुनाव के दौरान धनबल और बाहुबल के उपयोग पर लंबी बहस होती है। दागियों के चुनाव लड़ने तथा विधानसभा और लोकसभा में पहुंचने पर विमर्श होते रहे हैं, कई सिफारिशें भी आई हैं। आयोग ने कदम उठाए हैं। प्रत्याशियों को हलफनामा ही नहीं अपने खिलाफ दर्ज मामलों का सार्वजनिक इश्तेहार देना पड़ता है।
लेकिन हकीकत इससे अलग है। आंकड़ों को देखें तो हर बार चुनाव में आपराधिक छवि वाले उम्मीदवारों और करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या में वृद्धि हुई है। बीते 15 साल से खड़े उम्मीदवारों को देखें तो दागी प्रत्याशियों की संख्या 126% जबकि करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या 2022% बढ़ी है।
Source link