सिकटी14 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सिकटी में शस्त्रों का सत्यापन करते सीओ व सिकटी थानाध्यक्ष।
आगामी सात नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सिकटी थाना क्षेत्र में कुल 38 शस्त्र धारक है जिनमें 37 पुराना शस्त्र धारक है एक नया शस्त्र धारक है, जिनमें 32 शस्त्र धारकों का भौतिक सत्यापन कर लिया है। जिन लोगों ने शस्त्रों का भौतिक सत्यापन नहीं कराया है शस्त्रों का भौतिक सत्यापन के लिये मंगलवार व बुधवार की तिथि का निर्धारण किया गया है।
यह जानकारी देते हुये सीओ विरेन्द्र कुमार व सिकटी थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि 31 पुराना तथा एक नया शस्त्रों का सत्यापन हो गया है। उन्होंने बताया कि तीन शस्त्र को शस्त्र गृह में जमा करवा दिया गया। एक शस्त्र धारक का निधन हो गया वह शस्त्र जमा करवाने के लिये प्रयास किया जा रहा है।
अभी दो शस्त्रों का ओर सत्यापन होना है जिसके मंगलवार व बुधवार को शस्त्र धारक अपने शस्त्रों का सत्यापन करवा सकते हैं। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर 715 व्यक्तियों पर धारा 107 के तहत कार्रवाई की गयी है। पांच व्यक्तियों पर धारा 110 के तहत कार्रवाई की गयी है, तथा तीन लोगों पर अभी तक सीसीए के तहत अभी तक कार्रवाई की गयी है।।
Source link