जमुईएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

बुधवार को आयोजित बाइक रैली में शामिल लाेग।
विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में मतदाता जागरूकता बाइक रैली निकाली गई। इसका नेतृत्व बीडीओ सुनील कुमार चांद और सीओ अजित कुमार झा ने किया। रैली में प्रखंड कर्मी,अंचलकर्मी,आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका सहित अन्य लोगों ने भाग लिया। जागरूकता रैली प्रखंड कार्यालय परिसर से निकली जागरूकता रैली चकाई बाजार के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए लौटी।
बीडीओ ने कहा कि लोगों को जागरूक होकर मतदान करना चाहिए क्योंकि यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा महापर्व है। अधिक मतदान करके ही देश में और मजबूत लोकतंत्र बनाया जा सकता है बिना किसी डर के स्वतंत्र रूप से मतदाताओं को मतदान करना चाहिए ताकि बेहतर सरकार का निर्माण हो सके। सीओ अजित कुमार झा ने कहा कि मतदान प्रत्येक नागरिक का अधिकार है।
आप स्वयं भी वोट डालें और अपने पड़ोसियों को भी वोट देने के लिए जागरूक करें। मौके पर सीडीपीओ इंदु कुमारी, समीक कुमार राऊत, राजीव कुमार सिन्हा, सूरज कुमार, रंजीत कुमार, विकास कुमार, वीरेंद्र कुमार, मुकेश कुमार आदि लोग मौजूद थे।
Source link