गढ़पुराएक दिन पहले
- कॉपी लिंक
गढ़पुरा पंचायत के विभिन्न वार्ड से गुरुवार रात चोर छह मोबाइल व 25 सौ रुपए चुरा लिया। जानकारी के अनुसार वार्ड 1 निवासी बबलू मालाकार के छत पर वाले रूम से दो मोबाइल, वार्ड 2 निवासी शंभू चौरसिया के घर से दो मोबाइल, वार्ड 5 मैसना निवासी सोनू कुमार उर्फ हिटलर के घर से दो मोबाइल व 25 सौ रुपए चुरा लिया। वार्ड 4 निवासी रामचंद्र वर्मा की छत पर वाले रूम से चोर मोबाइल व एक बक्शा चुरा कर भाग रहा था। इसी दौरान घर के लोग जग गए। लोगों के जगते ही चोर मोबाइल व बक्शा छोड़कर छत से कूदकर भाग निकला।
Source link