गयाएक दिन पहले
- कॉपी लिंक
हॉस्टल में रहने वाले छात्र-छात्राओं ने लॉक डाउन के समय 48 घण्टे में होस्टल खाली करने वाले सीयूएसबी के आदेश को क्रूर और अव्यवहारिक बताते हुए उसकी शिकायत एनएचआरसी व बिहार सरकार के गृह विभाग में की थी। परन्तु अभी तक उस मामले में किसी तरह की जानकारी नहीं मिलने की बात एक बार फिर से डीएम गया व अपर सचिव, गृह विभाग बिहार सरकार को आवेदन देकर कही है। छात्रों ने अपने आवेदन में लिखा है कि जब बिहार सरकार ने लॉक डाउन की घोषणा की तो, सीयूएसबी प्रशासन ने अव्यवहारिक कदम उठाते हुए हम छात्रों को होस्टल खाली करने के लिए आदेश दे दिया। जबकि उनसभी का घर 1000 किलोमीटर दूर देश के दूसरे राज्यों में था। छात्रों ने बताया कि उन सब ने पूरे मामले की शिकायत मानव संसाधन मंत्रालय दिल्ली को की थी, जहां से गया डीएम को मामले की जांच करने का पत्र भी आया है। परंतु यूनिवर्सिटी होस्टल बंद रहने के कारण हम छात्रों का पक्ष नहीं लिया जा सका या अभी तक कोई जांच हुई या नहीं, वे सब अनजान हैं।
Source link