गया15 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

- बनियाबांध में 20 किलो के शक्तिशाली आईईडी को किया था प्लांट
सशस्त्र सीमा बल 29 वीं वाहिनी गया के कमांडेंट राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर ए समवाय बाराचट्टी के सहायक कमांडेंट रामवीर कुमार अपनी स्माल एक्शन टीम एवं बाराचट्टी पुलिस के संयुक्त अभियान में भाकपा माओवादी के सबजोनल कमांडर की गिरफ्तारी की है। सूचना के आधार पर नारे गांव के जंगली क्षेत्र से फरार चल रहे अभियुक्त मुन्ना यादव पिता सहदेव यादव को गिरफ्तार किया गया। सहायक कमांडेंट रामवीर कुमार ने बताया कि बनियाबांध में 20 किलो के आईईडी लगाने एवं सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से झारखंड राज्य के रामपुर थाना जिला चतरा में कांड संख्या 24/19 धारा 17 सीएलए एवं विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज है। सहदेव यादव नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का सबजोनल सदस्य है, जो कौलेश्वरी जोन में सक्रिय है।
Source link