- Hindi News
- Local
- Bihar
- JDU Announces Candidates For First Phase Election, Rajiv Lochan Will Contest From Mokama
पटना9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जदयू का चुनाव चिन्ह तीर।
- नवादा से राजबल्लभ यादव की पत्नी राजद की विभा देवी को टक्कर जदयू के कौशल यादव
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचे थे उम्मीदवार, सिंबल देकर क्षेत्र में जाने का आदेश दिया
जदयू ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए अपने उम्मीदवीरों के नामों की घोषणा सोमवार को कर दी। इन लोगों को सिंबल दे दिया गया है। दिनारा से जय कुमार सिंह, बरबीघा से सुदर्शन, मोकामा से राजीव लोचन, झाझा से दामोदर रावत, करहगर से वशिष्ठ सिंह, सूर्यगढ़ा से रामानंद मंडल, जगदीशपुर से कुसुम लता कुशवाहा, अगियांव से प्रभु राम, कुर्था से सत्यदेव कुशवाहा, बेलहर से मनोज यादव, नवादा से कौशल यादव, जमालपुर से शैलेश कुमार, नोखा से नागेंद्र चंद्रवंशी, ललित कुमार मंडल सुल्तानगंज से जदयू उम्मीदवार होंगे।
वहीं चेनारी से ललन पासवान, घोसी से राहुल कुमार, चकाई से संजय प्रसाद, मसौढ़ी से नूतन पासवान, रफीगंज से अशोक सिंह, शेरघाटी से विनोद यादव, अमरपुर से जयंत राज, जहानाबाद से कृष्णनंदन वर्मा जदयू के उम्मीदवार होंगे। नवादा से राजद ने नाबालिग से रेप मामले के आरोपित राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी को टिकट दिया है। यानी राजद की विभा देवी को जदयू के कौशल यादव टक्कर देंगे। ये सभी उम्मीदवीर सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचे थे। नीतीश कुमार ने इन्हें सिंबल देते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में जाने का आदेश दिया है।
Source link