- Hindi News
- Local
- Bihar
- Patna
- Announcement On Seats In JDU And BJP, Announcement Today Possible Seat To Seat Discussion Held In NDA For About 4.30 Hours
पटना6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

एनडीए में सीट शेयरिंग का हिसाब लगभग तय हो गया। सीटें जदयू और भाजपा में बंटेंगी। संभव है कि जदयू 124 और भाजपा 119 सीटों पर चुनाव लड़ें। आखिरी वक्त में एकाध सीट घट-बढ़ भी सकती है। दोनों की तरफ से रविवार को सीटों का ऐलान किया जा सकता है। जदयू अपने कोटे से ‘हम’ को सीटें देगी, तो लोजपा का जिम्मा भाजपा का है। यानी, वह 119 सीटों में से लोजपा को सीटें देगी।
दोनों पार्टियों के बीच सीटों को लेकर साढ़े चार घंटे बात हुई। सीट टू सीट डिस्कशन हुआ। कई-कई फार्मूले आए। पिछले लोकसभा चुनाव में सीटों के हिसाब तक का हवाला आया। दावा-प्रतिदावा, कबूलने-नकारने का खासा दौर चला। अंतत: दोनों पार्टियां, सबकुछ ठीक-ठाक कर लेने यानी पूर्ण तालमेल को लेकर आश्वस्त हुईं। कुछ मसले थे मगर आखिरकार इसे सलटा लेने की बात कही गई। भाव यही रहा कि उम्मीदवारी जीत के लिए हो।
इधर कुछ यूं बदला घटनाक्रम…
हम: जदयू के कोटे से मिली सीटों पर चुनाव की तैयारी
वीआईपी: महागठबंधन से रूठे, एनडीए से संपर्क साधा
लोजपा: भाजपा के जिम्मे, उसी के कोटे से सीटें भी मिलेंगी
Source link