हवेली खड़गपुर16 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
जालकुंड वन परिक्षेत्र में गुरुवार को जलावन लाने गए एक लकड़हारे की डूबने से मौत हो गई। नाकी पचायत अंतर्गत गालिमपुर मांझी टोला निवासी 19 वर्षीय युवक अमीर मांझी, पिता रामरूप मांझी घरेलू उपयोग के लिए सूखी लकड़ी लाने जंगल गया था। जंगल से लौटने के दौरान जालकुंड जलाशय के एक गहरे नाले को पार करने के क्रम में वह नाले में गिर गया और गहरे पानी में चला गया। सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने जलाशय पर पहुंच कर उसे गड्ढे से निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
Source link