- Hindi News
- Local
- Bihar
- Patna
- Water Logging Is The Big Issue; Lack Of Basic Facilities Like Auto Stand, Vegetable Market; BJP MLA Claims We Will Win The Reward, We Will Win
पटना43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

विधायक अरूण कुमार सिन्हा ने कहा कि पिछले साल जल जमाव होने से पूरे इलाके के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी थी। लेकिन, इस साल 6 घंटे में पानी निकल गया।
- युवाओं के रोजगार के साथ मूलभूत समस्या को लेकर पहुंचा विपक्ष, 30 सालों से भाजपा का कब्जा कायम
(ब्रज किशोर दूबे) राजेंद्र नगर और कंकड़बाग का इलाका पटना मध्य से बदलकर 2008 में कुम्हरार विधानसभा हो गया। लेकिन, राजेंद्र नगर और कंकड़बाग इलाके में रहने वाले लोगों का राजनीतिक मुद्दा नहीं बदला है। 2020 के विधानसभा चुनाव में भी जल जमाव और सफाई ही बड़ा मुद्दा है।
इस साल बारिश के दौरान बड़े पैमाने पर जल जमाव तो नहीं हुआ है। लेकिन, 2019 के जल जमाव को याद कर लोग सहम जाते हैं। 2019 में एक महीने से अधिक दिनों तक जल जमाव से परेशान रहे थे। वर्तमान समय में नमामि गंगे का प्रोजेक्ट चल रहा है। कदमकुआं, लोहानीपुर, राजेंद्र नगर आदि इलाकों जगह-जगह सड़क खोद कर छोड़ दिया गया है।
लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। इसके साथ ही ऑटो स्टैंड, सब्जी मंडी जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। जाम लगता है। बाइपास में अंडरपास नहीं होने से सड़क दुर्घटना होती है। हालांकि महुली एलिवेटेड से लोगों को उम्मीद है। 1990 में पटना मध्य से उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी विधायक बने थे। 2008 में परिसीमन के बाद कुम्हरार सीट बना। 2010 और 2015 में भाजपा के टिकट से अरुण कुमार सिन्हा विधायक बने हैं। पिछले 30 सालों से भाजपा का कब्जा कायम है। लेकिन, पिछले साल जलजमाव के दौरान परेशान लोगों की मदद करने वाले जन अधिकार पार्टी के मुखिया पप्पु यादव को लोग याद रखे हुए हैं।
यहां से जन अधिकार पार्टी ने चुनाव लड़ने का फैसला किया है। हालांकि अभी तक अधिकारिक रूप से उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। लेकिन, युवाओं को रोजगार के मुद्दे पर लगातार जोड़ रही है। इसके साथ ही महागठबंधन से कांग्रेस की खाते में सीट गयी है। लेकिन, अभी तक उम्मीदवार का टिकट फाइनल नहीं हुआ है। इन दोनों के चुनाव मैदान में आने के बाद मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है।
भाजपा विधायक का दावा- काम का इनाम मिलेगा, हम ही जीतेंगे
विधायक अरूण कुमार सिन्हा ने कहा कि पिछले साल जल जमाव होने से पूरे इलाके के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी थी। लेकिन, इस साल 6 घंटे में पानी निकल गया। व्यवस्था में सुधार हुआ है। नाला की सफाई हुई है। अगली बार जनता का आशिर्वाद मिलने पर स्कूल में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा और स्वास्थ्य को क्षेत्र में विशेष ध्यान दूंगा। इसके अलावे अन्य विकास का कार्य होगा।
दूसरे चरण के चुनाव में कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र
दूसरे चरण के चुनाव में कुम्हरार विस क्षेत्र शामिल है। इसकी अधिसूचना 9 अक्टूबर को जारी होगी। इसी दिन से नामांकन शुरू हो जाएगा। नामांकन करने की अंतिम तारीख 16 अक्टूबर है। 19 अक्टूबर तक नाम वापस लिया जाएगा। 3 नवम्बर को मतदान होगा। 10 नम्बर को मतगणना होगी।

कुम्हरार में शामिल मोहल्ला: कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र में गोविंद मित्र रोड, खजांची रोड, बीएम दास रोड, नया टोला, बारीपथ, सैदपुर, मुसल्लह पुर, महेंद्रू, रानीघाट, चौधरी टोला, त्रिपोलिया, दारगाह रोड, संदलपुर, बहादुरपुर, दाउद विगहा, कुम्हरार, धनुकी, नंदलाल छपरा, आर्य कुमार रोड, नाला रोड, लंगर टोली, कदमकुआं, राजेंद्र नगर, योगीपुर, कंकड़बाग, चित्रगुप्त नगर, हनुमान नगर, महात्मागांधी नगर, चंद्रमारी रोड, लोहिया नगर, आरएमएस कॉलोनी, मलाही पकड़ी, इंदिरा नगर, पोस्टल पार्क आदि मुहल्ला शामिल है।
वोट का गणित: यहां सवर्ण जाति में शामिल राजपुत, भूमिहार, ब्राह्मण मतदाता की संख्या करीब 2 लाख हैं। मुसलमान और यादव की संख्या अच्छी है। लेकिन, कोइरी, कुर्मी, वैश्य, महादलित चुनाव में उल्ट-फेर करने की ताकत रखते हैं।
Source link