शेखपुरा14 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिले के कोविड केयर सेंटर में प्रतिदिन कोरोना से संक्रमित मरीज भर्ती हो रहे हैं। वहीं, जिले को कोरोना रिकवरी का दर 80 प्रतिशत से अधिक हैं। जिले में प्रतिदिन लगभग एक दर्जन मरीज कोरोना से जंग जीत स्वस्थ हो कर घर जा रहे हैं। इसके साथ ही प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसके बावजूद जिले वासियो के द्वारा कोरोना से बचाव लेकर जागरूक नहीं हो रहे है। वहीं प्रशासन भी चुनाव कार्य में व्यस्त है। जिसके कारण शहर के चांदनी चौक, कटरा बाजार, बुधौली बाजार, दल्लु चौक सहित अन्य स्थानों पर ख़रीददारी को लेकर भारी भीड़ लगी रह रही हैं। लेकिन प्रशासन की द्वारा किसी प्रकार की करवाई नहीं किया जा रहा हैं। बिना मास्क के सोशल डिस्टेंस की धज्जियाँ उड़ाते हुए जमकर ख़रीददारी किया जा रहा हैं। प्रशासन के द्वारा अब रोको-टोको अभियान नहीं चलाया जा रहा है।
8 नए संक्रमित मिलने से संख्या हई 2793
मंगलवार को जिले में 8 और व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का मामला सामने आया। इसके साथ ही जिले में कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 2793 हो गई है। जिसमें से 2722 व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ भी हो चुके हैं। साथ ही 12 लोगों की मौत भी हो चुकी है। वहीं, जिले में अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केस 69 हैं। एसीएमओ डॉ.कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने जिससे जिले में अब तक कोरोना वायरस के 94074 जांच में 2793 लोग संक्रमित मिले हैं।
Source link